रायपुर । CG BREAKING: अभनपुर से बड़ी खबर सामने आई हैं. यहाँ 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. सभी मरीजों को उल्टी और दस्त होने पर गंभीर हालत में गोबरा नवापारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहाँ उनका इलाज जारी हैं.
बता दें कि गोबरा नवापारा थाना के ग्राम परसदा में 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं, दरअसल ये सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान मेहमानों को बासी खाना परोस दिया गया. जिसे खाने के बाद सभी लोगों को उलटी और दस्त की समस्या होने लगी. सभी को तत्काल गोबरा नवापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहाँ उनका इलाज जारी हैं.