बिलासपुर। CG : के मौसम में अचानक बदलाव का असर लोगों की सेहत पर साफ दिख रहा है। बीते दो दिनों से ठंडी हवाएं और हल्की बारिश होने के चलते सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सोमवार को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) की ओपीडी में भारी भीड़ उमड़ी, जहां 1640 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि कुल मरीजों की संख्या 1800 से भी अधिक रही। इनमें से 135 मरीजों को गंभीर स्थिति के चलते भर्ती करना पड़ा।
ओपीडी में सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सिम्स प्रबंधन ने तत्काल कदम उठाए। डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और एमएस डॉ. लखन सिंह ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और ओपीडी कक्षों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की और स्टाफ को सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। डॉ. लखन सिंह ने बताया कि नमी और ठंडी हवाओं के चलते वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने, गर्म पानी पीने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी।
भीड़ से निपटने के लिए ‘आभा एप’ से डिजिटल रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई, जिससे मरीजों को पंजीकरण से लेकर रिपोर्ट प्राप्त करने तक में सुविधा हुई और समय की भी बचत हुई। सिम्स कर्मचारियों के अनुसार, बीते चार महीनों में पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। जिला अस्पताल की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रही, जहां मरीज घंटों कतार में खड़े रहे।