कोरबा। CG NEWS : जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद नगर में रहने वाली प्रियांशी जायसवाल (18) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ने इस मामले में पुलिस को मेमो देने में 17 घंटे लगा दिए। इस वजह से पोस्टमार्टम दूसरे दिन हो सका। इसके चलते मृतका के परिजन और रिश्तेदार परेशान हुए।
जानकारी के अनुसार, प्रियांशी का कपड़े को लेकर उसकी बहन से विवाद हुआ था। प्रियांशी के पिता रमेश जयसवाल ने बताया कि वह काम पर गए थे। उसकी पत्नी और तीन बच्चे घर पर थे। तीनों बेटियां हैं। बड़ी वाली और दूसरे नंबर की बेटी के बीच कपड़ा पहनने को लेकर विवाद हो गया। दूसरे नंबर की बेटी प्रियांशी जायसवाल ने अपनी बड़ी बहन के कपड़ा पहन लिए थे। विवाद हुआ तो उसकी पत्नी ने दोनों को समझाया और नहीं समझना पर दोनों को डांट फटकार लगाई।
इसके बाद प्रियांशी अपने कमरे में चले गई। उसकी पत्नी को लगा कि नाराज है और थोड़ी देर में मान जाएगी, लेकिन काफी समय जाने के बाद भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई। जाकर देखा तो वह म्यार में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। रमेश जयसवाल ने बताया कि प्रियांशी आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थी, लेकिन उसका गुस्सा भी काफी तेज था। इस बात का अंदाजा नहीं था कि प्रियांशी इस तरह से घातक कदम उठा लेगी।
रमेश जायसवाल का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। वह रोजी-मजदूरी का काम करके अपनी पत्नी और तीन बेटियों को भरण-पोषण करते हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया गया है। प्रियांशी की मौत सोमवार की शाम 4:50 हुई थी। 17 घंटे बाद पंचनामा की कार्रवाई की गई इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।