दुर्ग। Mock Drill in CG : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में कल 7 मई 2025 को पूरे देश में 244 स्थानों पर मॉक ड्रिल (Mock Drill) आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला भी इन चिन्हित स्थानों में शामिल है।
ये भी पढ़ें : Mock Drill in India : जानिए 7 मई को भारत में होने वाले सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ क्या है?
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद यह देश में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।
Mock Drill in CG दुर्ग में इस मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य सेवाएं, नगर निगम और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मॉक ड्रिल के संचालन, सुरक्षा उपायों और जनता को जागरूक करने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
DDMA (Delhi Disaster Management Authority) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस ड्रिल में एयर रेड, आतंकी हमलों, आगजनी, और अन्य आपदा स्थितियों से निपटने के उपायों का अभ्यास किया जाएगा।
प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि 7 मई को घबराने की जरूरत नहीं है, यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास है जिसका मकसद सुरक्षा और तैयारी को मजबूत करना है