लखनऊ के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए लाया गया साढ़े 9 लाख का सोना पकड़ा गया है। तस्कर ने गोल्ड स्मगलिंग के लिए अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल किया था। उसने सोने का स्क्रू बनवाया और फिर ब्रीफकेस के स्क्रू को बदलकर सोने का स्क्रू लगा दिया। ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य हैं, लेकिन तस्कर की ये चालाकी एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की पैनी निगाहों के सामने छिप न सकी।
सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से उतरे एक यात्री के पास से कुल 180.50 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 9.54 लाख रुपए बताई जा रही है। । एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया। कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को दो काले रंग की ट्राली बैग में स्क्रू के रूप में ढाल कर बैग के नीचे फिट किया था। इन स्क्रू की संख्या 46 थी। अब सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत इस सोने को जब्त कर लिया गया है एवं आगे की जांच की जा रही है।