CG NEWS : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उत्साहित भाजपाइयों ने आज बुधवार रात 8 बजे तिरंगा हाथ में लेकर खुशी जताई तथा देश की सेना का मनोबल बढ़ाया ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। भारत की ओर से की गई स्ट्राइक से देश के लोग में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के चलते सरिया के अटल चौक पर भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे । जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। तथा आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि भारत ने ईट का जवाब पत्थर से दिया है। वहीं भाजपा नेता सुभाष अग्रवाल ने कहा कि भारत को आंख दिखाने का नतीजा पाकिस्तान को मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और देश की सेना अब चुप नहीं बैठेगी। दुश्मनों को करारा जवाब दिया जाएगा । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष परदेसी प्रधान ,नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, पार्षद मोतीलाल स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।