मेष राशि (Aries)-
आज चंद्रमा छठे भाव में हैं जिससे मानसिक तनाव रह सकता है. पारिवारिक संपत्ति को लेकर चल रहा मतभेद समाप्त होगा. व्यवसाय में मुनाफा होगा और यात्रा लाभकारी रहेगी. सामाजिक स्तर पर आपकी शिक्षा और खेल से संबंधित गतिविधियों में भागीदारी रहेगी. विद्यार्थियों को स्मार्ट स्टडी से सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में विवादों से बचते हुए सत्य के मार्ग पर रहना चाहिए.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल चंदन का तिलक लगाएं.
वृषभ राशि (Taurus)-
चंद्रमा पांचवें भाव में है जिससे संतान सुख मिलेगा. कार्यस्थल पर विरोधियों से दूरी बनाए रखते हुए आप अपने कार्य पूरे करेंगे. नौकरी में मेहनत से उन्नति के योग बनेंगे. परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को अब एकाग्रता से रिवीजन करना चाहिए. लव और मैरिड लाइफ सुखद रहेगी. नए औद्योगिक उपकरण खरीदने की योजना बन सकती है. व्यवसाय में जल्दबाज़ी से बचें, सोच समझकर निर्णय लें. सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी.
उपाय: विष्णु सहस्रनाम का जाप करें और गौ सेवा करें.
मिथुन राशि (Gemini)-
चंद्रमा चौथे भाव में है, जिससे प्रॉपर्टी संबंधी विवाद हो सकते हैं. कार्यस्थल पर अतिरिक्त कार्यभार आने से तनाव रहेगा. वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं. पारिवारिक निर्णयों में टकराव की स्थिति बन सकती है, अतः विनम्रता जरूरी है. ग्रहण दोष के कारण लव लाइफ में वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिमपूर्ण निवेश से बचें.
उपाय: केतु से संबंधित वस्तुओं (जैसे कुत्ते को रोटी, नीले कपड़े) का दान करें और माता दुर्गा की उपासना करें.
कर्क राशि (Cancer)-
चंद्रमा तीसरे भाव में है जिससे किसी मित्र की मदद मिलेगी. घर में शुभ समाचार मिलेगा जिससे परिवार में प्रसन्नता का माहौल बनेगा. व्यवसाय में व्यवस्थित ढंग से कार्य करने पर लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. शिक्षक या गुरु से मार्गदर्शन मिलने से लाभ होगा. नौकरी में वेतन वृद्धि के संकेत हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलने से परेशानियों से निपटना आसान होगा.
उपाय: चंद्रमा को जल अर्पित करें और सफेद वस्त्र पहनें.
सिंह राशि (Leo)-
चंद्रमा दूसरे भाव में है, जिससे पुण्य कार्यों की प्रेरणा मिलेगी. कार्यस्थल पर प्रमोशन की संभावनाएं हैं. वित्तीय खर्चों में अचानक बढ़ोतरी चिंता का कारण बन सकती है. लव लाइफ में सकारात्मकता रहेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति गंभीर होना चाहिए. व्यवसाय में लाभ और इनकम बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. पार्टनरशिप में लिखित अनुबंध ज़रूरी है. संतान के साथ समय बिताने से तनाव कम होगा. यात्रा की योजना बन सकती है.
उपाय: सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
कन्या राशि (Virgo)-
चंद्रमा आपकी ही राशि में हैं जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. करियर को लेकर चिंता हो सकती है, अतः योग्य व्यक्ति से सलाह लें. व्यवसाय में स्मार्ट वर्क से प्रगति होगी. परिवार में सबका सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर नई आदतें सफलता दिलाएंगी. आंखों में जलन जैसी समस्या रह सकती है. विद्यार्थी पढ़ाई में फोकस बनाए रखें. लव लाइफ अच्छी रहेगी और डिनर की योजना बन सकती है. सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में रुके कार्य पूरे होंगे.
उपाय: गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं और मिश्री का भोग लगाएं.
तुला राशि (Libra)-
चंद्रमा बारहवें भाव में हैं जिससे आज खर्चों में वृद्धि हो सकती है. विदेश से जुड़ा कोई कार्य या योजना सफल हो सकती है. नौकरी में स्थान परिवर्तन या ट्रांसफर की संभावना है. व्यवसाय में लॉन्ग टर्म प्लानिंग लाभदायक रहेगी. पारिवारिक विवाद सुलझ सकते हैं लेकिन जीवनसाथी से बातचीत में संयम जरूरी है. विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई से जुड़ा अवसर मिल सकता है. सेहत में आंखों या नींद की समस्या रह सकती है.
उपाय: मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और तुलसी में जल अर्पित करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
चंद्रमा ग्यारहवें भाव में हैं, जिससे आय के नए स्रोत बनेंगे और कार्य सिद्धि के योग प्रबल हैं. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि संभव है. व्यवसाय में कोई रुका हुआ प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा. मित्रों से लाभ मिलेगा और सामाजिक संबंध मजबूत होंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सकते हैं. लव लाइफ में निकटता बढ़ेगी. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा भी संभव है.
उपाय: भगवान शिव को जल चढ़ाएं और “ॐ नमः शिवाय” का 108 बार जप करें.
धनु राशि (Sagittarius)-
चंद्रमा दशम भाव में हैं जिससे आज कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय में नए समझौते होंगे, जिससे भविष्य में लाभ होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में किसी बुजुर्ग की सलाह से समस्या का समाधान होगा. छात्र अपनी योजनाओं को ठीक दिशा में ले जा पाएंगे. प्रेम जीवन में समझदारी से काम लें. सेहत में थकावट रहेगी, आराम जरूरी है.
उपाय: विष्णु जी को पीले फूल चढ़ाएं और केले का दान करें.
मकर राशि (Capricorn)-
चंद्रमा नवम भाव में हैं, जिससे भाग्य का साथ मिलेगा. कोई रुका हुआ कार्य आज पूरा हो सकता है. ऑफिस में आपके सुझावों की सराहना होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और यात्रा से लाभ होगा. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जुड़ी सफलता मिल सकती है. घर में मांगलिक आयोजन की योजना बन सकती है. प्रेम जीवन में मिठास बनी रहेगी.
उपाय: शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं और काले तिल का दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
चंद्रमा अष्टम भाव में हैं जिससे दिन की शुरुआत में मानसिक अस्थिरता रह सकती है. जोखिम वाले कार्यों से दूर रहें. नौकरी में गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. व्यवसाय में सतर्कता से निर्णय लें. जीवनसाथी से कुछ बातों में असहमति हो सकती है. विद्यार्थियों को कठिन विषयों में परेशानी आ सकती है, ध्यान केंद्रित रखें.
उपाय: शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
मीन राशि (Pisces)-
चंद्रमा सप्तम भाव में हैं, जिससे पारिवारिक और दांपत्य जीवन में सामंजस्य रहेगा. व्यापार में नई साझेदारी लाभकारी होगी. नौकरी में सहयोगियों से सहयोग मिलेगा. विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रेम संबंध में विश्वास और समर्थन मिलेगा. कोई बड़ा निर्णय लेने का समय है — आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. सेहत सामान्य रहेगी लेकिन आंखों की थकान से बचें.
उपाय: विष्णु भगवान को तुलसी दल अर्पित करें और केले का पेड़ लगाएं या जल दें.