जांजगीर चांपा। CG NEWS : जब सत्ता का नशा अधिकारी पर चढ़ता है तो प्रजातांत्रिक देश में प्रजा का क्या हाल होता है इसकी एक बानगी आपको जांजगीर चांपा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में देखने को मिलेगा जहां कांग्रेस नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी संगीता यादव सीएमओ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से परेशान परेशान होकर आमरण अनशन में बैठने के लिए मजबूर हो गई।
इस संबंध में अनशन पर बैठी संगीता यादव ने बताया कि मैं बीते नगरीय चुनाव में कांग्रेस से नगर पंचायत नवागढ़ के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी, इसलिए अध्यक्ष अर्चना देवांगन उपाध्यक्ष निरंजन कोसले, सीएमओ विष्णु यादव मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर परेशान कर रहे जो की मेरा घर बहुत पहले का बन चुका है और उसका हम टैक्स भी पटा रहे हैं। उस घर पर भी अवैध निर्माण का नोटिस भेज कर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। CMO, अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा कांग्रेसियों को ही नोटिस भेजा जा रहा है जबकि अन्य लोगों को किसी भी प्रकार से कोई नोटिस नहीं भेजा जा रहा है। इस संबंध में मैं जिला प्रशासन को भी पत्र के माध्यम से अवगत करायी हूँ, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से कोई जांच या कार्रवाई नहीं होने के कारण मै आमरण अनशन पर बैठी हूं।