भरत सिंह चौहान, जांजगीर चांपा। CG NEWS : जिले के हसदेव नदी में एक अज्ञात युवक का पानी में तैरता हुआ शव मिला है। जिसकी पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना हत्या या फिर आत्महत्या है चांपा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार माजदा और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत, तीन गंभीर
जानकारी के अनुसार, लछनपुर रेत घाट के पास हसदेव नदी में अज्ञात युवक की शव होने की जानकारी मिलने पर मौके पर से पुलिस टीम पहुंची। शव को हसदेव नदी से बाहर निकाला गया। जिसमें मृतक युवक ने काले रंग की शर्ट पेंट और हाथों में 2 चूड़ा पहना हुआ है। मृतक के पेंट से एक सुलेशन भी मिला है।
यह हत्या है या फिर आत्महत्या इस पर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के मर्चुरी में रखा गया है।
मृतक युवक की पहचान के लिए फोटो सभी थाना क्षेत्र को भेज दिया गया है यदि पहचान होती है तो शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा पहचान नहीं हो पर मृतक युवक की अंतिम संस्कार पुलिस करेगी।