अंगेश हिरवानी। CG : नगरी सिहावा-स्थानीय साहू सदन नगरी में इन दिनों समर क्लास अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के अभिनव पहल से समर क्लास चल रहा है।जिनके चतुर्थ दिवस पर आज के अतिथि लोमश प्रसाद साहू, कौशल प्रसाद साहू, निशा साहू, शशिकला बैरागी, तुला राम साहू थे। भक्त माता कर्मा के पूजा अर्चना के पश्चात समर क्लास 8/5/2025 चतुर्थ दिवस का शुभारंभ हुआ ।
निशा साहू मैडम द्वारा मेडिटेशन क्लास के साथ योगा क्लास भी लिया गया।जिसमें योग के विभिन्न आयाम प्राणायाम ,आसन ,नियम के बारे में स विस्तार बताया जिनका लाभ आज 60 छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा प्राप्त किया किया। निशा साहू मैडम जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला ।इससे हमारे शरीर स्वस्थ रहता है ।
मन और शरीर दोनों के लिए लाभदायक है। शरीर का शक्ति और सहनशक्ति दोनों मजबूत करता है। योग शारीरिक व मानसिक विकास करता है।मास्टर ट्रेनर कौशल प्रसाद साहू द्वारा लोशुग्रिड अंक ज्योतिष के बारे में 1 से 9 अंक के बारे में, अंकों का स्वामी कौन है। यह हमारे जीवन में क्या प्रभाव डालता है। डेट ऑफ बर्थ से अपना लोशु ग्रिड बनाना सिखाया।
अंक ज्योतिष के माध्यम से छात्र छात्राएं कौन से दिशा में जाएंगे सरकारी नौकरी मिलेगा या व्यापार करेंगे ।इनका बारे में स विस्तार जानकारी दिया गया। चुलेश्वर साहू, प्रवीण साहू, सागर साहू ,वैभव साहू, तेजस्वी साहू, हिमांशी साहू ,निरंजना साहू, तेजस्वी साहू ,खुशी साहू ,प्रतिमा साहू ने अंक ज्योतिष में बहुत ही रुचि ले रहे थे। कार्यक्रम का संचालन यशपाल साहू व आभार प्रदर्शन लोचन कुमार साहू ने किया।