CG NEWS : प्रदेश में सुशासन तिहार का अंतिम चरण चल रहा है।जिसमे शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।इसी क्रम रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्कूल में निराकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी रायगढ़ एसपी,और निगम आयुक्त निरीक्षण करने पहुंचे।इस दौरान कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया।
रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार – 2025 के अंतिम चरण के अंतर्गत, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का त्वरित और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करना था।शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक, और नगर निगम आयुक्त ने शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवेदनों का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान प्रदान किया, जिससे नागरिकों में संतोष और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा।शिविर के दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि सुशासन तिहार शिविर के माध्यम से आम जन की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है।कुछ आवेदन निर्माण संबंधी भी प्राप्त हुए है।जिसका निरीक्षण कर 15 दिन के अंदर उसका भी निराकरण कर लिया जाएगा।