Airport closed : भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच केंद्र सरकार ने देश के 24 एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। बता दें पहले इसके लिए 10 मई तक की तारीख तय की गई थी। लेकिन अब इसकी तारीख 15 मई तक बढ़ा दी गई है।
15 मई तक बंद रहेंगे एयरपोर्ट
एयर इंडिया ने एक्स पोस्ट में लिखा “भारत में कई एयरपोर्ट के लगातार बंद रहने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद, अगली जानकारी मिलने तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट जैसे स्टेशनों से आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 15 मई को सुबह 5:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं। इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहक बिना अतिरिक्त शुल्क दिए दोबारा टिकट बुक करा सकते हैं या टिकट कैंसिल कर पूरा पैसा वापस ले सकते हैं।” इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट आने-जाने वाली सभी फ्लाइटे 10 मई तक रद्द कर दी हैं। चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, जैसलमेर, पठानकोट, जम्मू, बीकानेर, लेह, पोरबंदर और अन्य शहरों में हवाई अड्डे 14 मई तक बंद रहेंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा फ्लाइट रद्द
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच कुल 66 घरेलू फ्लाइटें जो रवाना होने वाली थीं, उन्हें रद्द कर दिया और 63 फ्लाइटें जो दूसरी जगह से आ रही थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया। इस दौरान विदेश जाने वाली 5 फ्लाइट और विदेश से भारत आने वाली 4 फ्लाइट भी रद्द हुईं।