सुकमा। CG NEWS : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा की बेटी फलक सारा अली ने 12वीं कक्षा में 93% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें आंध्र प्रदेश के वी.आर.पुरम स्थित अब्दुल कलाम एजुकेशन इंस्टिट्यूट द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित एक समारोह में फलक को मेमेंटो, गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अब्दुल कलाम एजुकेशन इंस्टिट्यूट के संस्थापक श्री एम.डी. सादत ने फलक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके आत्मविश्वास व परिश्रम की सराहना की।
फलक सारा अली को इससे पहले सुकमा जिला कलेक्टर समेत अनेक गणमान्य नागरिकों से भी सम्मान और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उनकी सफलता पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन चुकी है। इसी प्रकार, जिले की एक और होनहार छात्रा प्रियंका मुचाकी ने 10वीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर छठा स्थान प्राप्त कर सुकमा का नाम रोशन किया है। इन दोनों बेटियों की सफलता ने साबित कर दिया है कि कठिन परिस्थितियाँ भी लक्ष्य के आगे झुक जाती हैं।