छुईखदान। CG NEWS : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान विकासखंड अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम बकर कट्टा में शनिवार को “सुशासन तिहार” के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया। इन आवेदनों में मुख्यतः पेंशन, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, बिजली बिल सुधार, रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण, पेयजल सुविधा, सीसी रोड और शौचालय निर्माण, महतारी वंदन योजना में नाम जुड़वाना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा वितरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे।
अधिकारियों ने शिविर में भाग लेकर आवेदकों से संवाद किया और समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को शीघ्र गति प्रदान की। पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी इस अवसर पर दिया गया। ग्रामसभा के माध्यम से भी पात्र व्यक्तियों की पहचान कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि “सुशासन तिहार” का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
ग्राम बकर कट्टा के निवासियों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली और कई वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान भी हुआ। यह समाधान शिविर ग्रामीणों के लिए एक सकारात्मक पहल साबित हुआ, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं से जुड़ने और जीवन स्तर में सुधार लाने में मदद मिली।