बिलासपुर। CG : मुंगेली मुख्य मार्ग पर जऱहागांव के पास एक तेज रफ्तार कार और मुर्गी लेकर जा रही पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर जऱहागांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.