BREAKING: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे पूरी तरह सतर्क हो गया है। बिलासपुर जोनल रेलवे समेत देशभर के स्टेशनों पर RPF अलर्ट मोड में है। रायपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
माइक के जरिए यात्रियों को लगातार सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से चौकसी बढ़ा दी गई है और कोचों की भी गहन निगरानी की जा रही है।
बिलासपुर जोनल मुख्यालय में हाल ही में एक मॉकड्रिल के जरिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा गया, जिसमें बम विस्फोट और आग लगने जैसी काल्पनिक स्थिति पर रेलवे, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की सक्रियता देखी गई। इस दौरान हूटर बजाकर शहडोल स्टेशन से सूचना प्रसारित की गई और पूरे अमले को अलर्ट किया गया। यात्रियों की मदद के लिए बिलासपुर, अनूपपुर, उसलापुर, चांपा, कोरबा और रायगढ़ स्टेशनों पर “क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं” लिखे बूथ स्थापित किए गए हैं, वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके.