बिलासपुर। CG Weather: शहर में भीषण गर्मी झेल रहे छत्तीसगढ़ में शनिवार, 10 मई को मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के 9 जिलों कांकेर,कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के साथ धमतरी और गरियाबंद के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।इन क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
साथ ही बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बालोद, कांकेर, बस्तर और अन्य जिलों में रेड अलर्ट भी लागू किया गया है।इन इलाकों में तेज तूफानी हवाएं और भारी वर्षा की आशंका के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सिस्टम और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता से नमी युक्त हवाएं प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं।फिलहाल तापमान में विशेष गिरावट के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन अचानक मौसम परिवर्तन से स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना बनी है।
राज्य के विभिन्न जिलों में शुक्रवार एवं शनिवार को रिकॉर्ड तापमान दुर्ग 40.2°C, रायपुर 38.9°C (न्यूनतम 25.2°C), बिलासपुर 39.4°C (न्यूनतम 26.1°C), अंबिकापुर 36.0°C (न्यूनतम 21.9°C) रहा।मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूर्व की गतिविधियां अगले सप्ताह में और सक्रिय हो सकती हैं, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तापमान में राहत मिलने की उम्मीद है।