डेस्क। India Pakistan Conflict : पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों का भारत लगातार जवाब दे रहा है. तनाव की इस स्थिति के बीच पाकिस्तान में पीआईए की फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की है. पाकिस्तान में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है. पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट हर तरह की फ्लाइट के लिए बंद रहेंगे.
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने एक बार फिर पूरे देश में एयर इमरजेंसी लगा दी है, जिससे सभी फ्लाइट ऑपरेशन सस्पेंड हो गए हैं. इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी पेट्रोल और डीजल फिलिंग स्टेशनों को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद करने का तत्काल आदेश जारी किया है.