सुकमा। जिले में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। सुकमा में नक्सलियों ने निर्माणधीन अस्पताल को तोड़ा और ग्रामीणों को उकसा कर सामने कर दिया। नक्सली ये घटना तीन दिन से दोहरा रहे थे। जानकारी मिलते ही डीआरजी के जवान मौकपर पहुंचे तो फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवानों के फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए।
बड़ेशेट्टी गांव में नक्सलियों ने शनिवार को धावा बोल दिया। दो दिनों तक अस्पताल की बिल्डिंग को तोड़ते रहे। गांव से करीब 11 किमी पहले नक्सलियों ने सड़क को आधा दर्जन से ज्यादा जगह से काट दिया। शाम करीब 4 बजे जवान पहुंचे तो नक्सलियों की LOS कमांडर नागमणि ग्रामीणों की मीटिंग ले रही थी। इसमें डेढ़ दर्जन गांव के लोग शामिल थे। इसी बीच जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग गए।
जवानों ने पूछताछ के बाद मौके से अलग-अलग इलाकों से पहुंचे लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें गादीरास और चिंतलनार के 36 लोग हैं।नक्सलियों ने पहले भी इसी गांव में बने एक हाईस्कूल भवन की इमारत को भी क्षतिग्रस्त किया था।