कांकेरः भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल द्वारा भाजपा जिला महामंत्री व मण्डल प्रभारी दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा व मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी के नेतृत्व में आज शहर की बदहाल व खस्ताहाल सड़क के जल्द से जल्द निर्माण व सुधार हेतु कमल सदन कांकेर से कलेक्टेªट तक मार्च करते हुए कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौंपा गया । उक्त ज्ञापन में शहर के उपर नीचे रोड, मिनी बायपास की जर्जर अवस्था व राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन सीसी सड़क को जल्द से जल्द से पूरा कर शहर वासियों को टेªफिक व धुल से मुक्त करने की मांग की गई है । विदित हो कि इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल द्वारा विगत 23 सितंबर को भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया के नेतृत्व में कलेक्टर कांकेर को शहर को धुलमुक्त करने व खस्ताहाल सड़क को सुधारने ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु जिला प्रशासन द्वारा आज तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गई । जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि शहर के उपर नीचे रोड व मिनी बायपास में वाहनों के कारण उड़ने वाले धुल से आसपास रहने वाले नागरिक त्रस्त हो चुके है व दमें के मरीज हो रहे है । मिनी बायपास की हालत तो और खराब है वहां सड़कांे मे गडढे के बजाय गडढे में कही कही सड़क है। न तो नगर पालिका को और न ही जिला प्रशासन को शहर वासियांे के स्वास्थ्य की चिंता है । सीसी सड़क का निर्माण भी पुराने बस स्टेण्ड व उपर नीचे रोड के पास रोक दिया गया है जिससे शहरवासियो के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान है । भाजपा के सभी नेताओं ने कलेक्टर से सड़कों की दयनीय हालत को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की ।
उक्त पैदल मार्च मे जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह, जिला मंत्री देवन्द्र भाउ, पूर्व जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री टेकेश्वर जैन, जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल, सह प्रभारी डाॅ देवेन्द्र साहू, अरूण कौशिक, गिरधर यादव, विवेक परते, किरण उसेण्डी, जयंत अठभैया, नारायण चंदेल, जागेश्वरी साहू, अजय मोटवानी, राकेश शर्मा, विजय लक्ष्मीह कौशिक, मीरा सलाम, शकंुतला जैन, अनिता सोनी, सलीम मेमन, बद्रीपाल, अंशु शुक्ला, आकाश सोनी, हर्ष उइके, गौरव राव, पुष्पेन्द्र सिंह, उत्तम यादव, शैलेन्द्र शोरी, निमेश मेहरा, अक्षय रमन, कमला कांगे, उषा ठाकुर, मीना साहू, सतेन्द्र सोनी, गोकुल नाग, सौरभ तिवारी, भुपेन्द्र नाग, नीलू तिवारी, घनेन्द्र ंिसह ठाकुर, अजय दास, अमन साहू, संजय कुमार नेताम, इशु विकास कांगे, राहूल निर्मलकर, ओमप्रकाश बघेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
शहर की बदहाल व खस्ताहाल सड़क के जल्द से जल्द निर्माण व सुधार हेतु कमल सदन कांकेर से कलेक्टेªट तक मार्च करते हुए कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौंपा गया
Leave a comment