IND vs ENG Test Series : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। ये मैच लीड्स में होगा। ये जून का पहला और अकेला टेस्ट होगा, जो भारतीय टीम खेलेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। ये मैच बर्मिंघम में होगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई और चौथा 23 जुलाई से शुरू होगा। पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा, जो चार अगस्त तक चलेगा।