Video : मध्य प्रदेश के सीहोर में एक ऐसा तमाशा हुआ कि लोग पॉपकॉर्न लेकर सड़क पर जमा हो गए! एक पति महाशय अपनी ‘खास महिला मित्र’ के साथ कार में रोमांटिक ड्राइव पर निकले थे, लेकिन उनकी पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर ऐसा ‘स्पीड ब्रेकर’ लगाया कि मामला सीधे सड़क से सोशल मीडिया तक जा पहुंचा।
क्या हुआ ड्रामे का ट्रेलर?
सीहोर की सड़कों पर हमारे ‘रोमियो’ जी अपनी कार में ‘जूलियट 2.0’ के Angrezi style में सैर कर रहे थे। लेकिन उनकी पत्नी को ‘सीहोर की शेरनी’ बनने का मौका कैसे छूटता? बेटे को साथ लेकर वो सीन पर पहुंचीं और पति को कार से खींच लिया। फिर शुरू हुआ ‘लाइव टेलीविजन ड्रामा’—पत्नी का गुस्सा, बेटे की खरी-खोटी, और पति का चेहरा लाल-पीला। आसपास के लोग तो ऐसे इकट्ठा हुए जैसे फ्री में बालीवुड की फिल्म चल रही हो। किसी ने वीडियो बनाया, और अब वो सोशल मीडिया पर वायरल है—सीहोर का ‘बिग बॉस’ एपिसोड!
पत्नी का ‘सीरियल किलर’ मोड ऑन
पत्नी ने पति पर इल्ज़ाम लगाया कि वो ‘महिला मित्र’ के साथ लंबे समय से ‘एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी’ में व्यस्त हैं। गुस्से में उन्होंने पति को सड़क पर ही ‘पब्लिक लॉन्ड्री’ में डाल दिया। बेटा भी मम्मी का सपोर्टर बनकर पापा को सुनाने में पीछे नहीं रहा। दूसरी तरफ, ‘महिला मित्र’ कार में बैठी सोच रही होगी, “ये तो गलत शो में आ गई!”
पुलिस: ड्रामे का डायरेक्टर
जब हंगामा ‘ब्लॉकबस्टर’ होने की कगार पर था, पुलिस ने एंट्री मारी। सीन को कंट्रोल करते हुए सबको थाने ले गए। पुलिस का कहना है, “ये तो घरेलू सास-बahu सीरियल लगता है,” लेकिन वो दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं। अब देखना ये है कि स्क्रिप्ट में क्या ट्विस्ट आता है—‘सुलह’ या ‘केस’?
पब्लिक का रिव्यू
सीहोर की जनता का कहना है, “ऐसे ड्रामे घर में निपटाने चाहिए, सड़क पर नहीं।” लेकिन कुछ का मानना है कि पत्नी का ‘बेलन-मूड’ जायज था। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है—कोई लिख रहा है, “सीहोर में GPS से पहले पत्नी ट्रैक कर लेती है!” तो कोई कह रहा, “पति को अब ‘कार-वाला प्यार’ छोड़ ‘घर-वाला प्यार’ करना चाहिए।”
क्लाइमेक्स बाकी है
ये सड़किया सर्कस सीहोर में हंसी और गॉसिप का मसाला बन गया है। ये भी बता रहा है कि रिश्तों में ‘ट्रांसपेरेंसी’ न हो तो ‘पब्लिक डिस्प्ले ऑफ एंगर’ तय है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन तब तक ये वायरल वीडियो सीहोर का ‘ott स्पेशल’ बना रहेगा। तो, आपका रिव्यू क्या है—पत्नी की ‘शेरनी’ एक्टिंग सही थी, या पति का ‘रोमियो’ रोल फ्लॉप?