रायपुर। BIG NEWS : बीती रात रायपुर-बलौदाबाजार सड़क में हुई हृदयविदारक घटना में कई लोगों की असमय मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। इस दुखद अवसर पर सरकार ने संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। शासन की ओर से कफन-दफन की प्रक्रिया हेतु प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मौके पर पहुँचे और शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की। वे मृतकों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए और परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक मानवीय कर्तव्य है कि हम इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़े रहें। स्थानीय प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और सहायता पहुंचाने की व्यवस्था की। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग की अपील की है।
आपको बता दे रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ग्राम चटौद के लोग जब बाना गांव से एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, उसी दौरान बंगोली के पास रायपुर-बलौदाबाज़ार रोड पर माजदा वाहन और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 10 से अधिक पोगो मौत हो गई। लगभग 50 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तत्काल खरोरा अस्पताल और वहां से रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया था जहाँ कल देर रात हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक गुरु खुशवंत सिंह अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे पीड़ित परिवारों को हर स्तर पर सहायता और इलाज में लगातार प्रयास करते हुए नज़र आए थे।