कांकेर। CG NEWS :शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यापारी द्वारा अपनी महिला कर्मचारी को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांकेर स्थित अरिहंत क्लाथ स्टोर्स के संचालक वीरचंद्र पारख को पुलिस ने गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यापारी ने अपनी 19 वर्षीय महिला कर्मचारी को चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए न केवल बंधक बनाया, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया।
बताया जा रहा है कि वीरचंद्र पारख ने पीड़िता से जबरन चोरी कबूलने का वीडियो बनवाया और उस पर दबाव डालकर जबरदस्ती दस्तखत भी करवाए। इसके अलावा, उसने पीड़िता को अश्लील वीडियो दिखाकर मानसिक उत्पीड़न किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच के बाद कोर्ट में पेशी हुई, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इस घटना ने शहर में आक्रोश का माहौल बना दिया है, और स्थानीय लोगों ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है।