बिलासपुर। CG Video: न्यायधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ आरक्षक टंकेश साहू पर एक युवक की बर्बर पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ित युवक का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ सालगिरह पर वीडियो बना रहा था तभी पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और महिला से भी धक्का-मुक्की की। मामला अब पुलिस की जांच में है.
पीड़ित राहुल सोनी का आरोप है कि कोतवाली थाने में आरक्षक टंकेश साहू ने उसे बेल्ट से पीटा। युवक के अनुसार उससे 2000 रुपए की मांग भी की गई। मारपीट में युवक की आईब्रो कट गई, गर्दन पर चोटें आईं और कपड़े खून से सने हुए मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने जांच का आश्वासन दिया है.
वहीं, टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि देर रात पुलिस खुले ठेले बंद कराने गई थी, जहां राहुल सोनी ने पेट्रोलिंग टीम से हुज्जत बाजी और बहस की। जिसके बाद उसे थाने लाया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 126, और 135 के तहत गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया.