बिलासपुर। CG : न्यायधानी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये वही गिरोह है जिसने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से सोने के जेवरात ठग लिए थे। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली और उज्जैन तक पीछा कर चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों की ठगी की संपत्ति भी बरामद की गई है.
18 अप्रैल को बिलासपुर की हेमतला भोसले नामक बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर शुद्ध करने के बहाने उतरवाकर ठगी की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद सिविल लाइन थाना और साइबर सेल की टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस की टीम दिल्ली और फिर उज्जैन तक पहुंची।
गिरफ्त में आए चारों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं, जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की चूड़ी, चैन और 10 हजार रुपये नगद समेत करीब 5 लाख की संपत्ति बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर के गोलबाजार इलाके में भी ऐसी ही ठगी की बात कबूल की है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.