रायपुर। SPORTS NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबाल संघ द्वारा टर्फ 71 लक्की डबल्स पिकलबाल टूर्नामेंट का आयोजन 10-11 मई को किया गया। ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इसलिए प्रतियोगिता में लगभग 60 महिला एवं पुरुष खिलाडी भाग ले रहे है, इस प्रतियोगिता में लक्की ड्रा सिस्टम से डबल्स पार्टनर का चयन हुआ, इस प्रतियोगिता में लक्की मेंस डबल्स, लक्की वुमेंस डबल्स, एवं लक्की मिक्स डबल्स की प्रतियोगिता खेली जा रहीं है।
टर्फ सेवनटी वन पिक्लबॉल क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता में दोनों दिन लगभग 70 मैच खेले गए आज अंतिम दिन परिणाम इस प्रकार है।
मिक्स डबल्स फाइनल
प्रेम प्रकाश ध्रुव एवं दिनेशवरी तांडी ने आरिश आगा चौबे और हैमिका जिंदल को 15-13 के रोमांचक मैच में हराकर विजेता बने इससे पूर्व सेमीफइनल में प्रेम एवं दिनेश्वरि ने मोनेश और भावना की जोड़ी को 15-8 से, दूसरे सेमी फाइनल में अरिश आगा चौबे और हैमिका जिंदल ने लुकेश नेताम और मनस्वी तिवारी को 15-3 से हराकर फाइनल में पहुचे
वुमेंस डबल्स फाइनल
रीना अग्रवाल एवं दिनेशवरी की जोड़ी ने शिल्पी मटरेजा एवं अलका यादव को संघर्षपूर्ण मेंच में 15-13 से हराकर ख़िताब जीता
इस वर्ग के सेमीफइनल में दिनेश्वरि एवं रीना ने मुक्त मेरसा एवं भावना चौहान को 15-3 से,शिल्पी मटरेजा एवं अलका यादव ने सीमा तायल एवं संस्कृति तायल को 15-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
मेंस डबल्स फइनल
संघर्ष पूर्ण मुकाबले में मोनेश यादव एवं अभिजर बादशाह की जोडी ने मायकल मसीह एवं वरुण जैन को कड़े संघर्ष में 15-14 से हराकर विजेता का ख़िताब जीता इससे पूर्व इस वर्ग के सेमीफइनल में अभिज़र एवं मोनेश यादव ने अजय नायक एवं रोहीन सेंटियागो को 15-13 से, एवं दूसरे सेमीफइनल में वरुण जैन एवं माइकल मसीह ने रामकेश कुशवाहा एवं विहार शरण भाटिया को 15-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
सभी विजेताओं को 3000/-एवं उपविजेता को 2000/- केश प्राइज़ दिया गया इस अवसर पर टीम विजिआर के ओनर विजय नतथानी ने अपनी उपविजेता टीम को 20000/- प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गये।
इस अवसर पर विगत दिनों आयोजित पिक्लबॉल लीग के विजेता पेडल रेंजर एवं उपविजेता वि जी आर को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में टर्फ 71 के संचालक सुजल अग्रवाल, वी जी आर टीम ओवनर विजय नथथानी, टीम आर सी पी के ओनर राकेश पांडे, चेयरमेन व्ही आई पी क्लब छ्ग टेनिस के उपाध्यक्ष सुशील बालानी, सहित वरिष्ठ खिलाड़ी राधेश्याम तांडी ने विजेताओं को पुरसस्कृत किया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ पिक्लबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दी।