कोरबा।CG NEWS : जिले के कुरूडीह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सोमवार दोपहर तेज गर्जना और बारिश के बीच तीन किशोर बिजली की चपेट में आ गए। घटना में दो बालक मनीष कश्यप (14) और लोकेश कुमार कर्ष (13) गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जबकि तीसरा साथी कुछ देर के लिए अचेत हो गया था।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त गांव के पास स्थित एक तालाब के किनारे टहलने गए थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और तीनों वहीं गिर पड़े। कुछ समय बाद जब एक लड़के को होश आया, तो वह किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को हादसे की जानकारी दी।सूचना मिलते ही परिजनों ने 112 को कॉल कर सहायता ली। इसके बाद घायल बच्चों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।