बिलासपुर। CG: पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग केशव रात्रे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनकी लाश घर में खाट पर पड़ी मिली, जबकि गले पर काले धब्बे दिखाई दिए.
जिससे परिजनों और ग्रामीणों में संदेह की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी से मौत की आशंका जताई है।
हालांकि, पूरी स्थिति स्पष्ट करने के लिए शव का बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.