अम्बिकापुर।CG NEWS :छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के महामायापारा निवासी 22 वर्षीय युवती प्रिया पावले की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रिया के प्रेमी ने ही उसे गर्भपात की दवा दी थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती गई और अंततः उसने दम तोड़ दिया।
प्रिया पावले का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि प्रिया गर्भवती थी, लेकिन इस बारे में उसके परिवार को कोई जानकारी नहीं थी। रविवार को प्रिया को पेट में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद उसकी छोटी बहन उसे अस्पताल लेकर पहुंची। रास्ते में प्रेमी और उसका चाचा भी मिले और अस्पताल आए, लेकिन जब अस्पताल में खून की ज़रूरत पड़ी तो दोनों बिना किसी सूचना के वहां से चले गए और फिर लौटे ही नहीं।
अस्पताल में बिगड़ी हालत, इलाज से पहले मौत
अस्पताल पहुंचने के बाद प्रिया की हालत और बिगड़ गई। मां के अनुसार, जब वह अस्पताल पहुंचीं, तो बेटी बेसुध पड़ी थी। मेडिकल स्टाफ ने बताया कि प्रिया ने गर्भपात की गोली ली थी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। शाम 5:07 बजे प्रिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि प्रेमी युवक ने ही प्रिया को गर्भपात की गोली दी थी। उनका कहना है कि यदि समय पर सही इलाज और सहयोग मिलता, तो शायद प्रिया की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने दर्ज की मर्ग, जांच जारी
पुलिस ने इस घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रिया की मां और बहन के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम महिला चिकित्सक की देखरेख में करवाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।