रायपुर। व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने आज अपने साथियों के साथ रायपुर शहर में सुरजादेवी मार्केट व्यापारी संघ , स्टेशन रोड , गुरुनानक चौक व्यापारी संघ के व्यापारियों के साथ चुनावी जनसंपर्क करते हुए पूरे पैनल की जीत के लिये सहयोग मांगा और व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने पैनल को पूर्ण सहयोग देने का वादा किया ,
आज व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी एवं अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल अपने पूरे साथियों के साथ छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दुर्ग इकाई द्वारा सागर इंटरनेशनल होटल में आयोजित दीपावली मिलन के कार्यक्रम में भाग लिया, दुर्ग इकाई ने सभी आगंतुकों का ढोल व आतिशबाजी के साथ बड़े ही आत्मीयता के साथ स्वागत अभिनंदन किया , दुर्ग इकाई के अध्यक्ष अशोक राठी , महामंत्री व दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल , अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी अथितियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया।
इस अवसर पर अशोक राठी ने चैम्बर के विषय मे अपनी बात रखी और आये हुए अथितियों में सर्वप्रथम रायपुर के पार्षद अमर बंसल को आमंत्रित किया , अमर बंसल ने व्यापारियों को इस कोरोना काल मे अपने सेवाओं के लिये साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि व्यापारी ही ऐसा सेवक है जो अपने जान की परवाह किये बिना आवश्यक वस्तुओं को जनता को उपलब्ध कराकर सेवा की , अमर खट्टर ने अपने वक्तव्य में कहा कि योगेश अग्रवाल और पूरा पैनल आप सभी की सेवा में हर समय उपलब्ध रहेंगे , राजेश वासवानी ने कहा कि ये पैनल हमेशा से व्यापारियों की सेवा करने वाले पदाधिकारियों का चयन किया है , योगेश अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश की सरकार या स्थानीय प्रशासन हमेशा सेतु का काम कर समस्याओं का निराकरण किया है चाहे जी एस टी , रेलवे , बैंकिंग या प्रदेश , स्थानीय कर की समस्या हो उसके लिए संबंधित मंत्रियों से मिलकर उसका समाधान करवाया है आप निश्चित रहकर चैम्बर व पैनल पर विश्वास कर अपना आशीर्वाद प्रदान करें ।
चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि दुर्ग के व्यापारियों का व्यापारी एकता पैनल को सदैव प्रेम एवं आशीर्वाद मिलता आया है और इस बार भी हमेशा की भांति पूर्ण सहयोग मिलेगा क्योंकि दुर्ग के व्यापारियों को प्रेम निभाना आता है , उन्होंने विश्वास दिलाया कि पूरी टीम आपके विश्वास में खरा उतरकर आपके सेवा में तत्पर रहेगी। अंत मे दुर्ग इकाई ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का वादा किया ।
इस अवसर पर रायपुर से श्रीचंद सुंदरानी , रमेश मिर्घानी ,योगेश अग्रवाल ,राजेश वासवानी , निकेश बरडिया ,विनय बजाज , वीरेंद्र सिंग वालिया , अमर बंसल ,संजय क़ानूगा ,संजय चौधरी ,सुदेश मन्ध्यान , अमर खट्टर , निकितेश खेमानी , मोहन होतवानी , दिव्यम अग्रवाल व चैम्बर की दुर्ग इकाई के संरक्षक संजय रूंगटा , पार्षद मदन जैन , रामदास खत्री , अध्यक्ष अशोक राठी , महामंत्री व दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल , उपाध्यक्ष विनीत जैन , युवा चैम्बर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह व बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी व्यापारी एकता पेनल के प्रमोद जैन द्वारा दी गई।