रायपुर।CG NEWS : कोमाखान थाना क्षेत्र में एक ओड़िया फार्मासिस्ट की नृशंस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। 30 वर्षीय फार्मासिस्ट मानस त्रिपाठी उर्फ नवीन, निवासी नुआपड़ा, की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, 8 मई की शाम मानस को उसके जान-पहचान के लोगों ने दवा देने के बहाने सुखसागर रेस्टोरेंट के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया। यहां पहले से मौजूद परशु दंडसेना (20), गणपत दंडसेना (27), सरोज दंडसेना (24) और एक नाबालिग ने मिलकर मानस के चेहरे और दोनों हाथों को प्लास्टिक टेप से बांध दिया और उसे जबरन एक चार पहिया वाहन (OD 26 A 2700) में डालकर अपहरण कर लिया।
आरोपियों ने मानस को तान्वत रोड होते हुए कोमाखान ले जाकर लाखों रुपये की फिरौती मांगी। जब उन्हें पता चला कि उसके खाते में केवल ₹9,000 ही हैं, तो उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जशेखरा गांव के पास एक खेत में फेंक दिया।
मृतक की बाइक (OD 26 A 2064) और दवाओं से भरा बैग घटनास्थल से बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
कोमाखान थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। यह जघन्य वारदात पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का कारण बन गई है।