बलरामपुर।CG NEWS : खरोरा में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद प्रदेशभर में प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में बलरामपुर जिले में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धनवार चेक पोस्ट पर एक अवैध सवारी वाहन को जब्त किया है। यह वाहन उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गिरवानी मार्ग से गुजर रहा था।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि निजी उपयोग के वाहन अवैध रूप से सवारी ढोने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग की टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया, जिसमें यह वाहन पकड़ा गया।
जप्त किए गए वाहन को रघुनाथनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे दिन चलेगा और जिन भी वाहनों को निजी उपयोग की आड़ में व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जा रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग ने साफ कहा है कि खरोरा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी लगातार सड़कों पर नजर रख रहे हैं।