सक्ती।CG NEWS : पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे दबिश देकर एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में कोडिनयुक्त सिरप एवं एक वाहन जब्त किया गया है।
पुलिस ने आरोपी रितेश गबेल, पिता पुरूषोत्तम गबेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी चैनपुर, थाना करतला, जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी कार की डिक्की में मादक पदार्थ छुपाकर ग्राहक की तलाश में था।
थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 41 नग कोडिनयुक्त ऑनरेक्स कप सिरप और 09 नग विंनसरेक्स कप सिरप (कुल 50 नग मादक पदार्थ) के साथ एक टाटा पंच कार को भी जप्त किया है।
पूरे प्रकरण में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(C) के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में की गई।पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस को तत्काल दें, ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।