भरत सिंह चौहान/ जांजगीर-चांपा। CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में आमजनता को उनकी समस्या, शिकायत और मांग के निराकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए 31 मई 2025 तक जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर अंतर्गत 13 मई 2025 को जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत कुटरा मे शिविर आयोजित किया जाएगा।