डेस्क। CG NEWS : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान ने देशभर की राजनीति गरमा दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत देशभर के राजनैतिक दल प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर चुके हैं तो वहीं दूरी तरफ देश के आम लोगों में भी मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर नाराजगी दिखाई दे रही है। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज शाम 4 बजे प्रदेशभर में मंत्री विजय शाह का पुतला दहन करने जा रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जिला अध्यक्षों को इसका आदेश जारी किया है। साथ ही कांग्रेस ने कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेस ने सिविल लाइन थाने में शिकायत भी की है।