CGNEWS: धर्मजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम किन्धा के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने तीन महीने का राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में आदिवासी कोरवा समाज के लोग रहते है।उन्हें तीन महीने से राशन न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
धर्मजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम किन्धा में आदिवासी कोरवा समाज के लोग तीन महीने से राशन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी को लेकर सोमवार को गांव के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि तीन महीने से गांव में राशन वितरण पूरी तरह से बंद है, जिससे गांव के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी कोरवा समाज के लोगों ने कहा कि यह समस्या विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को प्रभावित कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकांश लोग कृषि मजदूरी पर निर्भर हैं और राशन के अभाव में भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द राशन वितरण बहाल किया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।