रायगढ़। CGNEWS: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में उत्तम मेमोरियल कॉलेज में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति जागरूकता कार्यशाला, प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को सड़क सुरक्षा व नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” के सामूहिक गायन से हुई। अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी सुशील एक्का ने नशे को जीवन विनाश का कारण बताते हुए युवाओं को इससे दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक व पारिवारिक स्तर पर गंभीर नुकसान पहुंचाता है। उद्बोधन की कड़ी में एनएसएस राज्य अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में लीड एजेंसी के माध्यम से इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और स्पीड या नशे के कारण जीवन को व्यर्थ न करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित कुमार पटेरिया ने कहा कि समाज कल्याण विभाग, यातायात पुलिस और अन्य विभाग मिलकर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, लेकिन असली बदलाव तभी संभव है जब हर व्यक्ति स्वयं जागरूक हो। इसके बाद समाज कल्याण अधिकारी शिवशंकर पांडेय एवं यातायात टीआई एन.एस. मरकाम ने विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और रंगोली, चित्रकला, निबंध, भाषण व नारा लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।