रायगढ़।CGNEWS: किक बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने कोरबा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। जिले से प्रतियोगिता में भाग लेने गए 10 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में मेडल जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में किया गया।
सम्मान समारोह में रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान और सभापति डिग्री लाल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। महापौर चौहान ने कहा कि रायगढ़ के खिलाड़ी लगातार विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे जिले की पहचान और प्रतिष्ठा बढ़ रही है। उन्होंने किक बॉक्सिंग कोच अमरदीप के समर्पण और प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि अगर खिलाड़ियों या कोच को किसी तरह की सुविधा या सहायता की जरूरत हो, तो वे बेहिचक प्रशासन से संपर्क करें। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ स्टेडियम में किक बॉक्सिंग स्थल पर आंधी-तूफान से हुई क्षति का भी निरीक्षण किया गया। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को स्थल को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खिलाड़ियों के परिजन, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह में जिले के खेल विकास को लेकर सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।