रायगढ़। CGNEWS: चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी बसंत चौहान को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर मजदूरी कर रहा था और पुलिस को गुमराह करने के लिए मोबाइल फोन बंद रखा था।
बीते 12 मार्च को जामगांव रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। प्रारंभ में यह मामला दुर्घटना प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस की गहन जांच में 12 घंटे के भीतर इसका खुलासा हो गया। जांच में पता चला कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसमें मृतक जितेंद्र सिंह के साथी ट्रक चालक सुरेश सिंह और बसंत चौहान शामिल थे। सुरेश को संदेह था कि जितेंद्र के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। इसी रंजिश में दोनों ने मिलकर 11 मार्च की रात जितेंद्र को शराब पिलाकर बेरहमी से मार डाला। नुकीले हथियार से सिर और गले पर वार कर उसकी हत्या की गई। हत्या के बाद सुरेश ने खुद पुलिस को सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन फॉरेंसिक और साइबर जांच से पूरा मामला सामने आ गया। सख्ती से पूछताछ में सुरेश ने अपराध स्वीकार कर लिया और जेल भेज दिया गया। दूसरा आरोपी बसंत फरार था। थाना प्रभारी अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में एएसआई नंद कुमार सारथी के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी विश्लेषण से तमिलनाडु में एक संदिग्ध नंबर को ट्रैक किया। योजनाबद्ध तरीके से बसंत को एक होटल में बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बसंत ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को घटनास्थल ले जाकर हत्या का रिक्रिएशन कराया गया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। इस पूरी कार्रवाई में एएसआई सारथी, आरक्षक शैलेन्द्र पैंकरा और साइबर सेल के विक्रम सिंह की अहम भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।