CGNEWS: आये दिन रोड एक्सीडेंट को देखते हुए मालवाहक वाहन को सवारी वाहन के रूप में उपयोग नही करने के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही है समझाईश।
मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाते पाए जाने पर वाहन स्वामी को भी बनाया जा सकता है सह आरोपी पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ द्वारा आये दिन रोड एक्सीडेंट को देखते हुए लगातार यातायात जागरूकता अभियान के तहत आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क सुरक्षा को बढ़वा देने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
16.05.25 को ग्राम खरेंगा में आयोजित समाधान शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस के सउनि. भेनूराम वर्मा के द्वारा ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया तथा सही तरीके से वाहन चलाने एवं नियमों का पालन करने की अपील की गई।
शिविर में आये ग्रामीणों को विशेष रूप से यह समझाया गया कि मालवाहक वाहनों का उपयोग केवल माल ढुलाई के लिए किया जाना चाहिए न कि लोगों के यात्रा हेतु, मालवाहक वाहनों में यात्रा करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे मामलों में दुर्घटना की संभावना अधिक होती है, जिससें गंभीर चोट या मृत्यु तक हो सकती है।
मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाते पाए जाने पर वाहन स्वामी को भी सह आरोपी बनाया जा सकता है।
शिविर में उपस्थित लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा मोबाईल का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा उपाय से संबंधित पम्पलेट का वितरण किया गया। यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए यातायात जागयकता कार्यशाला का आयोजन निरंतर किया जायेंगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान थाना अर्जुनी के सउनि. रामसिंग साहू यातायात शाखा के चालक आरक्षक संदीप यादव उपस्थित रहे।