बलौदाबाजार। CG : जिले नवापारा नगर में करीब 150 से ज्यादा लोगों को रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाला आरोपी सुनील कंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
आश्चर्य की बात ये कि आरोपी थाने में एसी में बैठकर अखबार पढ़ता नजर आया।
फिलहाल 16 लाख रुपये की ठगी की एफआईआर दर्ज, बाकी पीड़ितों के बयान के बाद पूरे मामले से उठेगा पर्दा। पूरा मामला नवापारा थाने क्षेत्र का है।