CG NEWS: धरशिवा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों, भारत की जीत को समर्पित सभी को धन्यवाद देने तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत मेन रोड सिलयारी देवेन्द्र भारत गैस एजेंसी से हुई, जो रेल्वे क्रॉसिंग पुलिस चौकी में सम्पन्न हुई। व यात्रा सामिल ग्रामीणों ने सिलयारी पुलिस स्टाफ को श्री फल, गुलाब के फूल से सम्मानित किया गया, यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से देशभक्ति से सराबोर हो गया। यह तिरंगा यात्रा ग्राम पंचायत कुरुद में एक नई उमंग, उत्साह और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनकर उभरी। यह तिरंगा यात्रा ना केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि आम नागरिकों के देशप्रेम और एकता की मिसाल भी साबित हुई।
इस एतिहासिक तिरंगा
यात्रा में शामिल जिला पंचायत सदस्य व
सभापति महोदया सरोज
चंद्रवनसी,जनपद सदस्य कुरुद सिलयारी विजय साहू, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मति रुखमनी साहू, मुरली मनोहर मरकाम एवं समस्त ग्राम वासी कुरुद सिलयारी उपस्थित रहे