HERA PHERI 3 : ‘हेरा फेरी’ के फैंस के लिए एक बड़ा झटका – बाबू भैया यानी परेश रावल अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। लंबे वक्त से चल रही अटकलों पर अब खुद परेश रावल ने विराम लगाते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं।”
क्या बोले परेश रावल
परेश रावल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि वे इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं. X पर एक पोस्ट के साथ, परेश रावल ने फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपना सम्मान और विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं यह रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3′ से दूर होने का मेरा निर्णय रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था. मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं’. हालांकि इस पोस्ट में परेश ने फिल्म छोड़ने की अपनी वजह का खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने एक बात कंफर्म कर दी है कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.
I wish to put it on record that my decision to step away from Hera Pheri 3 was not due to creative differences. I REITERATE THAT THERE ARE NO CREATIVE DISAGREEMENT WITH THE FILM MAKER . I hold immense love, respect, and faith in Mr. Priyadarshan the film director.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 18, 2025
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
परेश रावल के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोगों ने बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका निभाने वाले परेश रावल के बिना फिल्म के भविष्य पर चिंता व्यक्त की. कुछ फैंस ने यह तक कह दिया कि आप प्लीज दोबार सोच लीजिए जबकि कुछ लोगों ने कहा कि अगर वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं तो इस फिल्म को ही कैंसल कर दिया जाए. हेरा फेरी अपने कैरेक्टर्स के लिए फेमस है अगर वे ही नहीं होंगे तो इसका कोई मतलब नहीं है फिर.
‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2000 में हुई थी जिसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद दूसरी कड़ी 2006 में रिलीज हुई और नीरज वोरा द्वारा निर्देशित इसकी अगली कड़ी फिर हेरा फेरी ने तीनों की जोड़ी ने फिर धमाल मचाया था. दोनों फिल्मों ने अपनी कॉमेडी और यादगार डायलॉग से एक कल्ट का दर्जा हासिल किया. आज भी इसके डायलॉग हर किसी की जुबान पर है और सोशल मीडिया पर अक्सर इन कैरेक्टर्स को लेकर मीम बनते हैं.
रावल ने निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार के साथ हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बांग्ला’ में फिर से काम किया, जिसकी शूटिंग आज पूरी हो गई और यह 2026 में रिलीज होने वाली है. वह ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी काम कर रहे हैं.