दिनांक – 18 मई 2025
गरियाबंद। जिला बल गरियाबंद एवं 65वीं वाहिनी सीआरपीएफ की एफ कंपनी ने मैनपुर थाना क्षेत्र के गौरमुंड जंगलों में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की नीयत से जंगल में लगाए गए दो कुकर बम (IED) को बीडीएस टीम द्वारा समय रहते निष्क्रिय कर नक्सल मंसूबों को विफल कर दिया गया।
यह अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत 18 मई को चलाया गया। विश्वसनीय आसूचना के आधार पर असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम गौरमुंड के जंगलों में रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान टीम को नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5-5 किलोग्राम के दो IED बरामद हुए। जिन्हें बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
यदि ये बम विस्फोट करते तो पास के गांवों के ग्रामीणों और जंगल में चर रहे पशुओं को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था। मौके से सुरक्षाबलों को सोलर प्लेट, वायर, बर्तन सहित नक्सलियों के उपयोग की अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।
सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह की सर्चिंग और ऑपरेशन सतत जारी रहेंगे।