CG NEWS: खरीफ के सीजन में जो धान को सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी किया था। वह धान अब रवि के सीजन में किसानों को सिर्फ 1700 प्रति क्विंटल के हिसाब से व्यापारियों को बेचना पड़ रहा है। सही दाम न मिलने की वजह से किसान परेशान है।सरिया क्षेत्र में इन दिनों धान की बंपर आवक हो रही है । बड़ा सवाल यह है कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा में रवि सीजन की धान की खरीदी उड़ीसा सरकार द्वारा 3100 प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है । लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा रवि फसल धान की खरीदी नहीं करने से किसान परेशान है।
विओ: सरिया क्षेत्र में इन दिनों रवि फसल धान की बंपर पैदावार होने से किसानों में खुशी व्याप्त था । किसान सोच रहे थे कि पिछले साल जो कीमत मिला था। वही कीमत अब भी मिलेगा। लेकिन किसानों की उम्मीद पर व्यापारियों ने पानी फेर दिया है। पिछले वर्ष रवि फसल धान 2200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया था । लेकिन इस वर्ष 1700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जा रही है। जिसके कारण किसानों में नाराजगी व्याप्त है। किसान मजबूरी में कम कीमत में धान बेचने को मजबूर हैं । धान की आवक अधिक होने से व्यापारी भी औने पौने दाम में उपज खरीद रहे हैं । जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है । किसानों ने बताया कि हम प्रतिवर्ष सरकार से मांग करते हैं कि जिस तरह से खरीफ फसल की खरीदी सरकार करती है । इसी तरह रवि फसल में भी धान की खरीदी हो। पडोसी प्रांत उड़ीसा में खरीफ एवं रबी फसल दोनों की खरीदी वहां की भाजपा सरकार कर रही है । लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होने के बाद भी यहां सिर्फ खरीफ फसल में धान की खरीदी हो रही है । जिसके कारण किसान अपने फसल को औने पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं । किसानों ने बताया कि हम लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं । इसके बाद भी उचित मूल्य नहीं मिलता। क्षेत्र में इन दिनों किसान अपनी धान सड़क में रख कर सुखा रहे हैं। तथा रात भर जाग रहे हैं। इसके बाद व्यापारी धान खरीद रहे हैं । क्षेत्र के जिस गांव में भी चले जाइए आपको सभी और धान ही धान नजर आएगा। गाँव के गली से लेकर पक्की सड़क में धान की बंपर ढेरी देखने को मिलेगा।लेकिन इनका वाजिद कीमत नहीं मिलने से किसान परेशान है। किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया है कि जिस तरह से पड़ोसी राज्य उड़ीसा में रवि फसल धान की खरीदी की जा रही है । इस तरह छत्तीसगढ़ में भी धान खरीदी की जाए।
CG NEWS: धान की उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान परेशान
