मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने से बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। जबलपुर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। होटल और रेस्टोरेंट को छोड़कर रात 8 बजे तक सभी दुकानें और मार्केट बंद हो जाएंगी। शादी समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है।
शादी समारोह के 48 घंटे के भीतर वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी जमा कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। विवाह स्थल के 50 मीटर के दायरे में ही बारात निकालने की अनुमति दी गई है। बारात में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।