IPL 2025 DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कल रात आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में GT ने DC को 10 विकेट से हरा दिया है. साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने आसानी से 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. सुदर्शन ने 61 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए. गुजरात इस मैच को जीतकर 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई और टीम ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.
GT, RCB और PBKS ने IPL 2025 के प्लेऑफ्स के लिए किया क्वॉलिफाई
डीसी के खिलाफ जीत के साथ ही जीटी ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में जगह बना ली है. इस मैच के नतीजे के साथ ही आरसीबी और पीबीकेएस भी प्लेऑफ्स में पहुंच गई. आईपीएल 2025 की अंकतालिका में फिलहाल जीटी 18 अंकों के साथ पहले जबकि आरसीबी व पीबीकेएस 17-17 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है.