रायपुर। RAIPUR NEWS : मारूतिलाइफ स्टाइल के सामने मेन रोड कोटा में श्री शनिदेव मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है। जन्मोत्सव में मंदिर प्रंगण में विशेष अनुष्ठान भी रखा गया है। मंदिर के पुजारी विकास शर्मा ने बताया कि 27 मई दिन मंगलवार को हैं जो हर वर्ष ज्येष्ठ अमावस्या को मनाया जाता है, मंदिर का फूलों से आकर्षक श्रृंगार होगा। वहीं जन्मोत्सव पर सुबह साढ़े सात बजे से आरती के साथ 11 बजे हवन, 12 बजे भंडारा और वहीं शाम साढ़े सात बजे महाआरती ढोल बाजे , और आतिशबाजी के साथ की जाएगी। रात आठ बजे भोग प्रसाद का वितरण होगा और भजन शाम सात बजे से जय किशन एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी इस दिन मंदिर में विशेष आयोजन होंगे।