रायगढ़। CG: घरघोड़ा नगर पंचायत के भाजपा पार्षद औऱ उसके गुर्गों द्वारा विगत 30 अप्रैल को ग्राम लोढाझर भूपदेवपुर से घरघोड़ा में शादी समारोह में आए एक युवक जगमोहन साहू की जमकर पिटाई की गई।और उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया गया। पीड़ित के परिजनों ने जब घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराना चाही तो पुलिस ने सहयोग नहीं किया। जिसे लेकर पीड़ित एवं उसकी मां एसपी कार्यालय पहुंच,पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
घरघोड़ा नगर पंचायत के भाजपा पार्षद और उसके गुर्गों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम लोढाझर भूपदेवपुर से घरघोड़ा शादी समारोह में आए युवक जगमोहन साहू को पार्षद और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा। मारपीट के बाद युवक को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया गया।
पीड़ित के परिजनों ने घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया।
इसके बाद पीड़ित और उसकी मां रायगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।पीड़ित की मां का कहना है कि उनका बेटा जगमोहन साहू शादी समारोह में शामिल होने घरघोड़ा आया था। रात करीब सात बजे नवापारा चौक पर खड़ा था, तभी भाजपा पार्षद अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। उनके हाथों में मोटरसाइकिल की चैन, डंडा और कलच वायर था।
पार्षद ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसकी बहन से छेड़छाड़ कर रहा है और इसके बाद पार्षद और उसके साथियों ने जगमोहन साहू को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।पीड़ित की मां का आरोप है कि मारपीट के दौरान जगमोहन का एक कान का पर्दा फट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, आरोपी युवक को बाइक से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए शादी समारोह स्थल तक ले गए और वहां गाली-गलौज भी की।
परिजनों का आरोप है कि घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आज पीड़ित और उसका परिवार रायगढ़ पहुंचे और एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।